लखनऊ: सहायक शिक्षा निदेशक ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
बख्शी का तालाब/अमृत विचार। विकासखंड बख्शी के तालाब में बुधवार को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक पीएन सिंह ने ब्लॉक संसाधन केंद्र व विद्यालयों का निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया की बीआरसी पर पांच कंप्यूटर पटल छात्रों के आधार नंबर फीडिंग हेतु लगाए गए हैं। इस दौरान विकास खंड की कार्य …
बख्शी का तालाब/अमृत विचार। विकासखंड बख्शी के तालाब में बुधवार को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक पीएन सिंह ने ब्लॉक संसाधन केंद्र व विद्यालयों का निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया की बीआरसी पर पांच कंप्यूटर पटल छात्रों के आधार नंबर फीडिंग हेतु लगाए गए हैं।
इस दौरान विकास खंड की कार्य योजना व एआरपी द्वारा किए जा रहे शैक्षिक अनुश्रवण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। एआरपी अनुराग सिंह राठौर व ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हम सभी एआरपी द्वारा शैक्षिक अनुसरण के दौरान अभिभावकों को मिशन प्रेरणा के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
इस दौरान कन्या इटौंजा व प्राथमिक विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। जहां पर अधिकांश शिक्षक कोविड-19 में लगे पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पिछले दो माह से विकास खंड के लगभग 400 शिक्षक कोविड-19 लगे हुए हैं। बीआरसी के समस्त कार्य व आधार डाटा फीडिंग का कार्य संतोषजनक पाए गए।
