बरेली: गन्ने के खेत में मिले प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष, लोगों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहगंज पूर्वी/बरेली, अमृत विचार। गांव मडिया भगवंतपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने गन्ने के खेत में प्रतिबंधित पशुओं के आधा दर्जन अवशेष पड़े देखे। इस पर हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों समेत गांव के लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को …

फतेहगंज पूर्वी/बरेली, अमृत विचार। गांव मडिया भगवंतपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने गन्ने के खेत में प्रतिबंधित पशुओं के आधा दर्जन अवशेष पड़े देखे। इस पर हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों समेत गांव के लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत करवाया। ग्रामीणों के मुताबिक पशु तस्करों ने यह काम किया है।

फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव मडिया भगवंतपुर में गन्ने के खेत में पशुओं के आधा दर्जन अवशेष पड़े मिले। खेत में आए किसानों ने फ़ौरन इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। देखते ही देखते कई गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं जानकारी होने पर हिंदू संगठन के कई सदस्य भी पहुंच गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों से इस बारे में पूछताछ की। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि तस्करों ने प्रतिबंधित पशुओं का कटान किया है। कुछ पशुओं के सिर को छोड़कर मांस अपने साथ ले गए। प्रतिबंधित पशुओं के कटान मामले को लेकर हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया।

संबंधित समाचार