बरेली: 443 किसानों को बिना गारंटी मिलेगा दो लाख का ऋण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। हरियाणा समेत अन्य राज्यों की तर्ज पर पशुपालन को बढ़ावा देने के मकसद से पिछले दिनों लागू की गई पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में पशुपालक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। योजना के तहत 6250 आवेदन किए गए हैं। इसमें 443 स्वीकृत हो चुके हैं। वहीं, इस योजना की खासियत यह है इसमें …

अमृत विचार, बरेली। हरियाणा समेत अन्य राज्यों की तर्ज पर पशुपालन को बढ़ावा देने के मकसद से पिछले दिनों लागू की गई पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में पशुपालक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। योजना के तहत 6250 आवेदन किए गए हैं। इसमें 443 स्वीकृत हो चुके हैं। वहीं, इस योजना की खासियत यह है इसमें बिना गारंटी पशुपालकों को दो लाख रुपये तक का ऋ ण मिलेगा।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ललित कुमार वर्मा ने बताया जरूरतमंद किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और वह अपने पशुओं का पालन पोषण करने में असमर्थ हैं और वह आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वह अपने पशुओं को बेच देते हैं। ऐसे किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने उनको आर्थिक लाभ देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जरूरतमंद किसान बैंक से दो लाख तक का लोन ले सकते हैं। जिससे वह अपने पशुओं का ठीक ढंग से पालन-पोषण कर सके।

उन्होंने यह भी बताया खेताबाड़ी के लिए किसानों को अपनी जमीन के कागज बैंक में गिरवी रखने पड़ते हैं। जबकि पशु क्रेडिट योजना में ऐसा नहीं है। वहीं, बैंक अधिकारी भी मानते हैं पशुओं के लिए ऋ ण लेने में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। फाइल तैयार करवाने में उनको महीनों लग जाते थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं होता था।

मगर इस योजना में ऐसा नहीं होगा। कागजी खानापूरी कम करनी होगी। यह पशु क्रेडिट कार्ड बैंक डेबिट कार्ड की तरह होगा। क्रेडिट कार्ड बानने का कार्य जिले की बैंक आफ बड़ौदा, स्टैट बैंक आफ इंडिया समेत कई अन्य बैंकों की शाखाओं में जारी है। इसको लेकर एलडीएम को भी निर्देश जारी किये जा चुके हैं। पशुपालन विभाग को पूरे जिले में 15 हजार किसानों से आवेदन करवाने का टारगेट मिला है।

ऐसे करें कार्ड बनवाने के लिए आवेदन
जरूरतमंद किसान यदि पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह किसी भी बैंक में जाकर आवेदन कर सकता है। इसमें उन किसानों का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना चाहिए। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए बैंक में किसान संबंधी योजना और क्रेडिट कार्ड विभाग से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन करने के एक माह बाद पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनकर पशुपालन विभाग की और से घर भेज दिया जाएगा।

हरियाणा समेत अन्य राज्यों की तर्ज पर लागू की गई पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से पशु पालन को बढ़ावा मिलेगा। लोग आसानी से डेयरी व्यवसाय कर सकेंगे। योजना में ऋ ण लेने पर किसान को कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। -एमएम प्रसाद, एलडीएम।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। अब तक पूरे जिले से 443 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिये मिलने वाला लोन सिर्फ पशुओं की देखरेख,उनके खानपान, डेयरी के बेहतर संचालन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर खर्च किया जा सकेगा। -ललित कुमार वर्मा, सीवीओ

संबंधित समाचार