गोरखपुर: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा- 2021 में विदा हो जाएगा कोरोना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर, अमृत विचार। गोरखपुर के चौरी चौरा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बीजेपी विधायक संगीता यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 2021 में कोरोना पूरी तरह से विदा हो जायेगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चौरी चौरा के …

गोरखपुर, अमृत विचार। गोरखपुर के चौरी चौरा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बीजेपी विधायक संगीता यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 2021 में कोरोना पूरी तरह से विदा हो जायेगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चौरी चौरा के अन्य विधायको की तुलना में इस समय अधिक कार्य हुआ।चौरी चौरा 326 की बीजेपी विधायक संगीता यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का देवरिया जाते समय चौरीचौरा के डुमरी खुर्द आवास पर उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री को गणेश भगवान की प्रतिमा, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चौरीचौरा विकास की ओर अग्रसर है।राज्य सरकार चौरीचौरा के विकास के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह हुजूम देखकर मन प्रफुल्लित है।इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के रामपुर 15 मिल के रहने वाले समाज सेवी सोनू चौरसिया ने पन्द्रह मील चौराहे से चौरीचौरा जाने वाली एक सड़क बनवाने के लिए ज्ञापन भी दिया है।

उपमुख्यमंत्री के अलावा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह स्वागत और सम्मान अद्भुत है।उक्त अवसर पर राजकुमार गुप्ता, ज्योति प्रकाश गुप्ता ,आलोक पटवा, धर्मेन्द्र जयसवाल, जितेंद्र यादव ,सोनू चौरसिया ,परशुराम गुप्ता ,संदीप विश्वकर्मा ,राम दुलारे चौधरी सुग्रीव तिवारी राहुल जायसवाल दीपक सिंह संदीप मौर्या समर जीत पासवान रमेश सिंह ओमप्रकाश धर दुबे चंद्रमौली उपाध्याय ,मन्नू दुबे विष्णु मौर्या ,सुशील मौर्या ,राज मौर्या, संदीप मौर्या ,विनोद शर्मा, योगेन्द्र जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार