बरेली: नए साल में शहर के विकास को पंख लगने की उम्मीद
अमृत विचार, बरेली। नया साल शहरवासियों के लिए बेहद खास होगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से शहर की चमक बढ़ने की उम्मीद है। प्रस्तावित परियोजनाएं इस साल धरातल पर उतर सकती हैं। वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी का शेयर 50 लाख रुपये से बढ़ाकर इस साल 384 करोड़ रुपये कर दिया गया है। बीडीए का ड्रीम …
अमृत विचार, बरेली। नया साल शहरवासियों के लिए बेहद खास होगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से शहर की चमक बढ़ने की उम्मीद है। प्रस्तावित परियोजनाएं इस साल धरातल पर उतर सकती हैं। वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी का शेयर 50 लाख रुपये से बढ़ाकर इस साल 384 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
बीडीए का ड्रीम प्रोजेक्ट रामगंगा नगर आवासीय योजना पूरी हो जाएगी। शहर के अटके ओवरब्रिज पर भी वाहनों के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है जबकि यूनानी मेडिकल कालेज और अस्पताल मिलने के साथ ही इलेक्ट्रानिक बसें भी सुहाने सफर की उम्मीद जगाएंगी।
कोरोना महामारी के कारण शहर के विकास का पहिया वर्ष 2020 में रुक-रुक कर चला।
तीन माह तो विकास की गाड़ी पूरी तरह ठहर गई थी। नगर निगम की बोर्ड की बैठक में लेटलतीफ होने की वजह से शहर के विकास पर प्रभाव पड़ा है पर अब साल बदल चुका है और जिम्मेदार अटके हुए प्रोजेक्ट पूरे करने में जुटे हुए हैं। इनमें कई परियोजनाएं ऐसी हैं जिनसे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
नए साल में ये परियोजनाएं जमीन पर उतरेंगी
180 करोड़ रुपये वाली इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर, हस्तकला प्रमोशन सेंटर, इसके होने से हस्तकला, सुरमा, मांझा, फर्नीचर, जरी व अन्य हस्तकला उत्पादों बेहतर बाजार मिलेगा, संजय कम्युनिटी हॉल के पास तालाब, स्वीमिंग पुल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना, मॉडल सड़कें, नगर निगम का नया भवन, बाइक शेयरिंग सिस्टम, डिजिटल लाइब्रेरी, अर्बनहाट, दो जगहों पर व्यावसायिक काम्प्लेक्स, मल्टी लेवल पार्किंग, बीडीए का साइंस पार्क, रामगंगा नगर आवासीय योजना पूरा होना, 45 मीटर चौड़ी सड़क, प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत आवास, लालफाटक, चौपुला, सेटेलाइट पुल और कुतुबखाना ओवरब्रिज की शुरुआत, रिंग रोड, इलेक्ट्रानिक बसें, प्लास्टिक वेस्ट की सड़क, अटल आवासीय विद्यालय, हजियापुर में यूनानी मेडिकल कालेज और अस्पताल, रायफल क्लब की शूटिंग रेंज, शहर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, सीवर लाइन डालने से खराब हुई सड़कों का फिर से निर्माण, सी लाउंज आदि की सुविधा लोगों को इस साल मिलने की पूरी उम्मीद है।
