अमरोहा के युवक को अब खोजेगा खुफिया विभाग, 12 दिसंबर को लौटा था दुबई से

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। दुबई से लौटे अमरोहा के युवक को अब खुफिया विभाग खोजने का काम करेगा। दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। फिलहाल में ब्रिटेन में एक कोरोना का एक नया रूप सामने आया है। इसके कुछ मामले देश में भी मिले है। स्वास्थ्य विभाग को मिले …

अमरोहा, अमृत विचार। दुबई से लौटे अमरोहा के युवक को अब खुफिया विभाग खोजने का काम करेगा। दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। फिलहाल में ब्रिटेन में एक कोरोना का एक नया रूप सामने आया है। इसके कुछ मामले देश में भी मिले है।

स्वास्थ्य विभाग को मिले मोबाइल नंबर गलत निकला। अब युवक का पता नहीं चल पा रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। जबकि 23 नवंबर को ब्रिटेन से आए युवक का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि वह व्यक्ति और उसका परिवार पूरी तरह से ठीक है। कोई लक्षण नहीं मिला था।

दुनिया भर में कोरोन का प्रकोप है। जिसकी चपेट में आने से सैकड़ों लोग बीमार है,तो कई लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार कोरोना वैक्सीन आने का दावा का रही है और वैक्सीन तैयार भी हो चुकी है,लेकिन अभी तक बाजार में नहीं आई है। इस बीच ब्रिटेन में कोरोना का एक नया रूप सामने आ गया। जिसे लेकर दुनिया भर में हड़कंप मचा है। सरकार ने ब्रिटेन से हवाई यातायात पूरी तरह से बंद कर रखा है और वहां से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा और भी किसी देश से आने वाले लोगों को पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

हालांकि अभी तक जिले में दो ही लोग विदेश से आए हैं। शहर के दानिशमंदान निवासी एक युवक दुबई में काम करता है। 12 दिसंबर को वह अमरोहा आया,जिसकी जानकारी डीएम कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग को दी गई। स्वास्थ्य विभाग को मिले मोबाइल नंबर पर जब संपर्क करने का प्रयास किया गया,तो नंबर गलत निकला।इससे अधिकारी और ज्यादा परेशान है। अब इसे खोजने का  जिम्मा खुफिया विभाग को सौंपा गया है।

कोरोना टीकाकरण को 28 टीमों का गठन
लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिले भर में 28 टीमों का गठन किया गया है। जो टीकाकरण का काम करेंगी। टीकाकरण सप्ताह में दो दिन किया जाएगा, यानि सोमवार और शुक्रवार को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य  विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सबसे पहले टीकाकरण सरकारी और निजी स्वास्थ्य से जुड़े लोगों का किया जाएगा।उसके बाद पचास साल पार कर चुके।ऐसे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिले में प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा। सामग्री मिल चुकी है। वैक्सीन के लिए भंडारण की व्यवस्था की जा चुकी है।

खुफिया विभाग युवक की पड़ताल करेगा।हालांकि युवक बिहार में सात दिन तक क्वारंटाइन हो चुका है। घबराने की जरूरत नहीं है,लेकिन फिर भी सुरक्षा के लिहाज से युवक का पता किया जा रहा है। ब्रिटेन से आए युवक और उसके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है। जिसमें वह सब लोग ठीक निकले। कोरोना को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। बस सावधानी बरतें। टीकाकरण के लिए 28 टीमों का गठन किया गया है।-डा. विनोद कुमार, नोडल अधिकारी कोरोनला सैल

संबंधित समाचार