बरेली: विरोध के बीच कुतुबखाना ओवरब्रिज का सर्वे पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। व्यापारियों के विरोध के बीच कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण के लिए संयुक्त सर्वे के कार्य को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे हुए है। इसमें बिजली विभाग ने सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। शहर के इस पुल का डिजाइन नोएडा में तैयार किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट …

अमृत विचार, बरेली। व्यापारियों के विरोध के बीच कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण के लिए संयुक्त सर्वे के कार्य को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे हुए है। इसमें बिजली विभाग ने सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। शहर के इस पुल का डिजाइन नोएडा में तैयार किया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से 100 करोड़ की लागत से बनने वाले कुतुबखाना पुल के निर्माण की तैयारी पूरे जोरशोर से चल रही है। एक तरफ व्यापारियों ने प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है, जो दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। पर इसका असर ओवरब्रिज के निर्माण पर अभी पड़ता नहीं दिख रहा है। क्योंकि संयुक्त सर्वे का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।

ओवरब्रिज के कार्य को सेतु निगम को पूरा कराना है। इस पुल का डिजाइन नोएडा में तैयार कराया जा रहा है। कोहाड़ापीर पर नैनीताल रोड से कुतुबखाना चौराहा होते हुए कोतवाली के पास तक करीब 1600 मीटर लंबे पुल के निर्माण के लिए मार्ग के नीचे बिजली की हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग खाका तैयार कर चुका है।

ताकि, पुल निर्माण के पहले बिजली शिफ्टिंग कार्य पूरा किया जा सकें। जबकि नगर निगम के जलकल विभाग ने सर्वे में रिपोर्ट में बताया है कि सीवर लाइन और पानी की लाइनें भी बिछी हुई है, जिनको शिफ्ट किया जाएगा, जिससे आने वाले समय में लोगों को दिक्कत को सामना न करना पड़े। संयुक्त सर्वे की टीम में सेतु निगम के सहायक अभियंता दिलीप सिंह, नगर निगम के जलकल विभाग के सहायक अभियंता तारकेश्वर पांडेय और बिजली विभाग के एई गौरव शर्मा शामिल है।

शहर का 10 वां पुल होगा कुतुबखाना ओवरब्रिज
प्रस्तावित कुतुबखाना ओवरब्रिज शहर का 10वां ओवरब्रिज होगा। विरोध और अड़चनों की बात करें तो अधिकांश पुलों में आती रही है। पर समय के साथ समस्याओं का समाधान हुआ और पुल का निर्माण पूरा हो गया। इस बार देखने है कि विरोध के बाद पुल का निर्माण हो पाता है कि नहीं। अभी तक शहर में किला, हाटमैन, आइवीआरआई, कुदेशिया, सेटेलाइट, चौपुला चौराहा, बदायूं रोड, श्यामगंज और लाल फाटक पुल है।

इसमें श्यामगंज पुल को लेकर विरोध हुआ था, जबकि लाल फाटक का पुल एनओसी के अभाव में निर्माणाधीन है। सेटेलाइट पुल तैयार है लेकिन बिजली के तार शिफ्टिंग के पेंच फंसा हुआ है। चौपुला पुल का निर्माण तेजी से हो रहा है। आइवीआरआई ओवरब्रिज के निर्माण को कई बार विभिन्न कारणों से रोकना पड़ा था लेकिन नवंबर में पूरा हो गया है, जिसे लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है।

संबंधित समाचार