लखनऊ: नये एआरटीओ ने कार्यभार किया ग्रहण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने शनिवार को जिले के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में कार्यभार संभाला। एआरटीओ ने कार्यालय में चार्ज लेने के पश्चात कार्यालय में स्थित विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण भी किया और विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात की। नवागत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी …

लखनऊ, अमृत विचार। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने शनिवार को जिले के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में कार्यभार संभाला। एआरटीओ ने कार्यालय में चार्ज लेने के पश्चात कार्यालय में स्थित विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण भी किया और विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात की।

नवागत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकताएं ही उनकी प्राथमिकताएं हैं।इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ितों को न्याय मिले और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। काम में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं है।

भ्रष्टाचार पर रोक लगे और फरियादियों की समस्याए सुनी जाए। इस पर उनका विशेष जोर होगा। जन प्रतिनिधियों को सम्मान देने के साथ मीडिया की तरफ से मिलने वाले सुझावों पर विशेष जोर देंगे। पीड़ितों और सरकारी कार्य के लिए हर वक्त उनका दरवाजा खुला रहेगा। मातहतों के सहयोग से विभागीय समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। सारथी भवन लाइसेंस अनुभाग में अभी और सुधार की आवश्यकता बताई है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन होगा। साफ सफाई पर जोर दिया जायेगा।

संबंधित समाचार