बरेली: पीएचडी साक्षात्कार का शेड्यूल जारी
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की सूची जारी कर दी है। सूची के आधार पर छात्रों को अलग-अलग दिनांक पर बुलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय में शोध के साक्षात्कार लंबे समय से रुके हुए थे। शोध समिति की बैठक के बाद 22 दिसंबर से साक्षात्कार शुरू …
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की सूची जारी कर दी है। सूची के आधार पर छात्रों को अलग-अलग दिनांक पर बुलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय में शोध के साक्षात्कार लंबे समय से रुके हुए थे। शोध समिति की बैठक के बाद 22 दिसंबर से साक्षात्कार शुरू हुए हैं।
22 दिसंबर को राजनीति शास्त्र और 23 दिसंबर को इतिहास के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए। 26 दिसंबर को शिक्षा विभाग के ड्राइंग व पेंटिंग विषय के 39, अर्थशास्त्र के 36, उर्दू के 31, गणित के 25 और दर्शन शास्त्र के चार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया गया है। इसके अलावा 28 दिसंबर को भौतिक विज्ञान के 40, कम्प्यूटर साइंस व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 19 अभ्यर्थियों और स्टेटिक्स के एक अभ्यर्थी को साक्षात्कार में बुलाया गया है। हिंदी के 146 अभ्यर्थियों में से 73 को 28 दिसंबर व अन्य को 29 दिसंबर को बुलाया गया है।
