रुद्रपुर: तमंचे के बल पर दिन दहाड़े कर्मचारी से पांच लाख की लूट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में बुधवार को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से तमंचे के बल पर पांच लाख रुपये से ज्यादा लूट लिये। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने आपबीती सुनाई। एएसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल सहित पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर घटना का जायजा …

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में बुधवार को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से तमंचे के बल पर पांच लाख रुपये से ज्यादा लूट लिये। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने आपबीती सुनाई। एएसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल सहित पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया।

मूल रूप से मूढापांडे, मुरादाबाद व हाल निवासी बलंवत कॉलोनी, रुद्रपुर सचिन शर्मा ने बताया कि वह देहरादून की रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस प्रा.लि. में कैश कलेक्शन का काम करता है। कहा कि वह रुद्रपुर में कंपनी के अनुबंधित फर्मो से कैश एकत्रित कर बैंक में जमा करता था। बुधवार अपराह्न 12 बजे वह रोज की तरह रेलवे स्टेशन से कैश एकत्रित करके बैंक में जमा करने के लिए बाइक से अकेला निकला था।

सचिन ने बताया कि कैश सिल्वर कलर के बैग में रखा हुआ था। रेलवे स्टेशन से निकलते ही कुछ दूर पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक दिया। तभी एक व्यक्ति दौड़कर उसकी तरफ आया और तमंचा तानकर पांच लाख 35 हजार रुपये लूट लिये। जिसके बाद तीनों बैग लेकर काशीपुर रोड की तरफ भाग गए। पीड़ित ने इसकी सूचना अपने भाई व कैश जहां से लाया था, उनको दी। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आस-पास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिये।

पांच लाख से अधिक रकम की वसूली की थी सचिन ने
रेलवे स्टेशन पर सचिन शर्मा ने कुल 5 लाख 35 हजार 353 रूपये लूटे। वह विभिन्न फर्मों से कैश एकत्रित करके रुद्रपुर के इन्द्रा चौक पर एसबीआई, बैक में जमा करने जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि बुधवार को उसने सबसे पहले श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक लाख 37,920 रूपये, गनपति काम्पेलेक्स से 72,790 रूपये, अमेजाॅन कंपनी से दो लाख 80,658 रूपये और रेलवे स्टेशन से 41305 व 2680 रूपये कैश एकत्रित किया था। इस दौरान उसके पास 26 लाख 15 हजार 375 रूपये की डीडी भी थी। जिसे भी बदमाश अपने साथ ले गये।

बदमाशों ने पीड़ित की बाइक की चाबी भी छीनी
लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बादमाश सचिन शर्मा की बाईक की चाबी भी निकालकर ले गये। जिससे की सचिन शर्मा उनका पीछा नहीं कर सकें। छानबीन के दौरान सचिन को अपनी बाईक की चाबी घटना से कुछ दूरी पर पड़ा हुई मिली।