लखनऊ: बर्फीली हवाओं से कांपा यूपी, फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर पारा 2.6 डिग्री दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। पर्वतीय अंचलों पर लगातार हो रही बफर्वारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में गलन भरी ठंड और शीतलहर के प्रकोप के तौर पर दिख रहा है। रात में सड़क और बाजारों में सन्नाटा देखा जा रहा है वहीं दिन में धूप खिलने के बावजूद लोगबाग नश्तर सी चुभती हवाओं से …

लखनऊ, अमृत विचार। पर्वतीय अंचलों पर लगातार हो रही बफर्वारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में गलन भरी ठंड और शीतलहर के प्रकोप के तौर पर दिख रहा है। रात में सड़क और बाजारों में सन्नाटा देखा जा रहा है वहीं दिन में धूप खिलने के बावजूद लोगबाग नश्तर सी चुभती हवाओं से बचने के लिये सर से पांव तक खुद को ढ़के रहने को मजबूर हैं।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गलन भरी ठंड और शीतलहर से निजात पाने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। अगले 48 घंटों में तापमान में और अधिक गिरावट के आसार हैं जबकि कुछ एक स्थानों पर कोहरा और घना होने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में रायबरेली में फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर और सोनभद्र के चुर्क में तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो राज्य में सबसे कम है। इसी तरह फतेहगढ़ में राज्य में सबसे अधिक 22.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

संबंधित समाचार