बरेली: ग्राम पंचायतें खर्च नहीं कर सकीं करोड़ों रूपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। विकास कार्यों के लिए आए धन का आधा भी ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों पर खर्च नहीं हो सका जबकि ग्राम पंचायतों के प्रधानों से चार्ज लेने के कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में बचा हुआ बजट वापस हो जाएगा। ऐसे में चुनाव न होने तक विकास कार्यों को विराम लग …

अमृत विचार, बरेली। विकास कार्यों के लिए आए धन का आधा भी ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों पर खर्च नहीं हो सका जबकि ग्राम पंचायतों के प्रधानों से चार्ज लेने के कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में बचा हुआ बजट वापस हो जाएगा। ऐसे में चुनाव न होने तक विकास कार्यों को विराम लग सकता है।

जिले में 1193 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिए शासन स्तर से एक अरब से अधिक रुपये जारी हुए थे लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह धन विकास कार्यों पर खर्च नहीं हो सका। जिन स्थानों पर खर्च भी किया गया वहां धन की बंदरबांट हुई। अधिकारियों की मानें तो अब तक 1127 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनमें कई विकास कार्य अब तक अधूरे पड़े हैं।

इनमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए जाने वाले शौचालय, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजना के तहत बनने वाले आवास, खड़ंजा कार्य, सीसी रोड, नालियों का निर्माण आदि शामिल हैं। इनके अलावा मनरेगा की ओर से कराए जाने वाले कार्य भी शामिल हैं। विकास कार्य न होने के कारण अब बची हुई धनराशि को अगली पंचवर्षीय योजना के तहत खर्च किया जाएगा। कई ब्लॉकों में मनरेगा कार्यों की स्थित सही न होने पर सीडीओ ने डीसी मनरेगा गंगाराम को मनरेगा कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार