न्यायमूर्ति राघवेन्द्र सिंह चौहान होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह चौहान उत्तराखंड हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे। तेलंगाना में अपने डेढ़ साल के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान कोविड -19 प्रबंधन, सार्वजनिक स्वास्थ्य मामलों और झील प्रबंधन जैसे प्रमुख मुद्दों को सुव्यवस्थित करने के अपने प्रयासों से …

नैनीताल, अमृत विचार। तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह चौहान उत्तराखंड हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे। तेलंगाना में अपने डेढ़ साल के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान कोविड -19 प्रबंधन, सार्वजनिक स्वास्थ्य मामलों और झील प्रबंधन जैसे प्रमुख मुद्दों को सुव्यवस्थित करने के अपने प्रयासों से लोगों का दिल जीत चुके हैं।

जस्टिस आरएस चौहान ने राजस्थान उच्च न्यायालय से जून 2005 में एक न्यायाधीश के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी। इसके पश्चात उन्हें मार्च 2015 में कर्नाटक उच्च न्यायालय स्थानांतरित किया गया। यहां के बाद वे वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में तेलंगाना उच्च न्यायालय आए। अप्रैल 2019 को उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश बनाया गया। इसके पश्चात उन्हें 23 जून 2019 को तेलंगाना हाईकोर्ट का पूर्ण मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। बता दें वर्तमान में नैनीताल हाईकोर्ट में जस्टिस रवि मलिमथ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं।

संबंधित समाचार