हरदोई: लावारिश कार के अंदर मिला कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप
शाहाबाद (हरदोई)। शनिवार को हरदोई रोड पर मीरपुर गन्नू के सामने खाई में एक लावारिश कार मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। खाई में पड़ी मिली लावारिस कार मुम्बई की बताई गई है तथा उसकी सीट पर कपड़े और कम्बल से बना हुआ एक पुतला भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक मुंबई …
शाहाबाद (हरदोई)। शनिवार को हरदोई रोड पर मीरपुर गन्नू के सामने खाई में एक लावारिश कार मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। खाई में पड़ी मिली लावारिस कार मुम्बई की बताई गई है तथा उसकी सीट पर कपड़े और कम्बल से बना हुआ एक पुतला भी बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक मुंबई से गायब हुए एक व्यक्ति की कार शाहाबाद थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था मे सड़क किनारे खाई से बरामद हुई है। बरामद कार महाराष्ट्र से चलकर गुजरात के सूरत व राजस्थान के झुंझुनूं होकर हरदोई के कस्बा शाहाबाद पहुंची। बरामद कार में सीट पर बैठे पुतले को कम्बल से बनाया गया और उसे मोजे तथा टोपी पहनाई गई थी तथा पुतले को जलाने का भी प्रयास किया गया।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है। बरामद गाड़ी यहां कैसे पहुंची कौन लोग गाड़ी में थे और यहां क्यों छोड़ कर गये? सभी पहलुओं पर पुलिस टीम जांच करने में जुट गई है। फिलहाल देखने वाले लोगों ने किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है। बरामद कार के सम्बंध में सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि कार में एक पुतला भी मिला है। जांच की जा रही है अभी कुछ कहा नही जा सकता है।
