बरेली: अवध असम एक्सप्रेस का बदला समय, अब निर्धारित समय से पहले पहुंचेगी जंक्शन
बरेली, अमृत विचार। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 05910 अवध असम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का समय परिवर्तित हो गया है। आज से यह ट्रेन अपने नए समय पर चलेगी। पहले यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर दोपहर 01 बजे आती थी और 01 बजकर 05 मिनट पर रवाना होती थी। मगर अब ये ट्रेन दोपहर 12 …
बरेली, अमृत विचार। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 05910 अवध असम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का समय परिवर्तित हो गया है। आज से यह ट्रेन अपने नए समय पर चलेगी। पहले यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर दोपहर 01 बजे आती थी और 01 बजकर 05 मिनट पर रवाना होती थी।
मगर अब ये ट्रेन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आएगी। और 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। वंही डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली 05909 अवध असम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन जंक्शन पर पहले सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर जंक्शन पहुंचती थी और 10 बजकर 37 मिनट पर यहां से रवाना हो जाती थी। मगर अब यह ट्रेन जंक्शन पर सुबह 10:27 पर आएगी और 10:32 पर यहां से रवाना हो जाएगी।
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
राज्य शहर
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
