‘भारत बंद’ को लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी, सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को देश भर में ‘भारत बंद’ के मद्देनजर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और शांति बनाये रखने को कहा है। मंत्रालय के अनुसार केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी …

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को देश भर में ‘भारत बंद’ के मद्देनजर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और शांति बनाये रखने को कहा है। मंत्रालय के अनुसार केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी कर कहा है कि मंगलवार को किसान संगठनों ने देश भर में भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद को विपक्षी दलों और कई अन्य संगठनों तथा ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन दिया है।

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखें। परामर्श में कहा गया है कि राज्य सरकारों का हर संभव प्रयास करने चाहिए कि कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो और सब जगह शांतिपूर्ण स्थिति बनी रहे।

इसके अलावा राज्य प्रशासन से यह भी कहा गया है कि वे कोरोना महामारी को देखते हुए देश भर में कोविड के संबंध में जारी राष्ट्रीय दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें। इस तरह के सभी उपाय किये जायें जिससे कि कोविड संबंधी निर्देशों का उल्लंघन न होने पाये।

उल्लेखनीय है कि किसान हाल ही में बनाये गये तीन कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे हैं और पिछले दस दिनों से राजधानी में कूच करने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों तथा सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला है। किसानों ने अपने विरोध को देश भर में पहुंचाने के लिए मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। विपक्षी दल और कई अन्य संगठन तथा ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का समर्थन करने की घोषणा की है।

संबंधित समाचार