बरेली: परिचय लेने के बहाने एलएलबी छात्र से रैगिंग !

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज में अभी पूरी तरह से कक्षाएं संचालित भी नहीं हो सकी हैं लेकिन परिचय लेने के नाम पर रैगिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को विधि विभाग में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की कक्षा में घुसकर सीनियर विद्यार्थियों ने परिचय के नाम पर जूनियरों की रैगिंग शुरू कर दी। जब जूनियर छात्रों …

बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज में अभी पूरी तरह से कक्षाएं संचालित भी नहीं हो सकी हैं लेकिन परिचय लेने के नाम पर रैगिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को विधि विभाग में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की कक्षा में घुसकर सीनियर विद्यार्थियों ने परिचय के नाम पर जूनियरों की रैगिंग शुरू कर दी। जब जूनियर छात्रों ने रैगिंग का विरोध करते हुए सीनियरों को बाहर जाने के लिए बोला तो उनका पारा चढ़ गया और विरोध करने वाले एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद सीनियर छात्र मौका पाकर खिसक लिए।

पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत प्राचार्य डा. अनुराग मोहन और चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा से की। इसके बाद आरोपी सीनियर छात्र राशिद मेवाती का कॉलेज में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। मामले की जांच एंटी रैगिंग कमेटी को दी गई है। इस मामले में छात्र की शिकायत पर प्राचार्य की ओर से बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद अन्य छात्रों का भी प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा।

बता दें कि वंश चतुर्वेदी, एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र हैं। वह राष्ट्रीय डिबेटर भी हैं। वंश के मुताबिक, गुरुवार दोपहर में करीब 12 बजे वह अन्य विद्यार्थियों के साथ कक्षा में थे। सहायक प्रोफेसर कक्षा में पढ़ा रही थीं कि तभी 10 से 12 छात्र कक्षा में पहुंचे और प्रोफेसर को किनारे हटने की बात कहकर जूनियरों का रैगिंग के मकसद से परिचय देने की बात कही।

वंश का कहना है कि उन्होंने सीनियरों से सिर्फ इतना पूछा कि उनका नाम क्या है और वह किस सेमेस्टर से हैं। इसके बाद सीनियर छात्र गुस्से में आ गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि सभी मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद सीनियर छात्रों ने मारपीट की। पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की है जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

“एलएलबी के छात्र वंश ने रैगिंग व मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच एंटी रैगिंग कमेटी को दी गई है। छात्र की शिकायत पर तहरीर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भेजी है।” -डा. अनुराग मोहन, प्राचार्य, बरेली कॉलेज

“एलएलबी के नेशनल डिबेटर छात्र के साथ रैगिंग व मारपीट का मामला सामने आया है। एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच करेगी। कमेटी की जांच रिपोट आने तक आरोपी विद्याथिर्यों का कॉलेज में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।” -वंदना शर्मा, चीफ प्रॉक्टर

संबंधित समाचार