बरेली में 'चोटी कटवा' गिरफ्तार, महिला को दी ऐसी धमकी...अब खानी पड़ेगी जेल की हवा!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा को पुलिस ने शनिवार को महिला और उसके बेटे को गंभीर धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कथित तौर पर सिर धड़ से अलग करने और सरकार बदलने पर घर में घुसकर चुन-चुनकर मारने की धमकी दी थी।

धार्मिक स्थल पर विरोध बना विवाद की जड़
मामला थाना बारादरी क्षेत्र के लोधी टोला का है, जहां एक धार्मिक महत्व के प्राचीन कुएं को पाटे जाने का विवाद चल रहा था। मोहल्ला निवासी माया देवी ने बताया कि उनके घर के पास स्थित यह कुआं हिंदू समुदाय के धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र है। उनके बेटे जीतू ने कुएं को संरक्षित रखने के लिए कई बार नगर निगम में शिकायत की थी।

सरकार बदलने पर मारने की धमकी
माया देवी का आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर मोईन सिद्दीकी ने उन्हें रास्ते में रोककर गंभीर धमकियां दीं। आरोप है कि मोईन ने कहा था कि तेरा बेटा कुएं को लेकर बार-बार शिकायत करता है, किसी दिन उसका सिर धड़ से अलग कर दूंगा। सरकार बदलने पर घर में घुसकर चुन-चुनकर मारूंगा।

पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शिकायत के बाद मामला गंभीरता से लिया गया और मोईन सिद्दीकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- UP Board 10th Result: बरेली की प्रशंसा बनीं जिला टॉपर, 96% अंक हासिल कर लहराया परचम

संबंधित समाचार