बरेली में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नवाबगंज, अमृत विचार: क्योलड़िया क्षेत्र में करुआ मोड़ पर दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतकों में एक पीलीभीत और दूसरा भुता क्षेत्र का रहने वाला था।

जिला पीलीभीत के गांव दौलत पट्टी थाना बरखेड़ा निवासी डॉ. पूरनलाल सोमवार को दोपहर में किसी काम से नवाबगंज आ रहे थे। उनकी बाइक पर दो लोग थे। जबकि भुता क्षेत्र के गांव मुड़िया ज्योति निवासी शिवेंद्र कुछ लोगों के साथ दावत में शामिल होकर बाइक से घर आ रहे थे। रास्ते में करुआ मोड़ पर दोनों की बाइकें आमने सामने से टकरा गईं। 

हादसे में बाइक सवार पूरनलाल, शिवेंद्र, राजेंद्र निवासी दौलत पत्ती थाना बरखेड़ा, श्रीकृष्णा निवासी ग्राम नवादिया सिलग्र और शिवा निवासी फरीदपुर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार पूरनलाल और शिवेंद्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, सिर में चोट लगने के कारण राजेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: जालसाजों का खेल...कॉलेज पर कब्जा करने के लिए बनाई फर्जी कमेटी, FIR

संबंधित समाचार