शिक्षकों के गुणवत्तापरक प्रशिक्षण के लिए बनेगा TTMS, 200 करोड़ रुपये से चमकेंगी डायट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को 200 करोड़ रुपये खर्च कर चमकाया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के गुणवत्तापरक प्रशिक्षण के लिए टीचर्स ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम (टीटीएमएस) बनाया जाएगा। परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के प्रशिक्षण का ऑनलाइन डाटा मौजूद रहेगा। टीचर को विषय व जरूरत के अनुसार कब कौन सा प्रशिक्षण दिया जाए, यह ऑनलाइन ही तय किया जाएगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि 30 लाख रुपये खर्च कर टीटीएमएस तैयार कराया जाएगा। सभी डायट में 20 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। बिजली न होने पर कंप्यूटर लैब व इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब के संचालन में कठिनाई आती है। वहीं, पांच-पांच लाख रुपये खर्च कर सभी डायट में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) लैब का निर्माण कराया जाएगा। डायट में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेः अनंत नगर आवासीय योजना में 41 बीघे में बनाई जाएगी झील, मिलेगी प्राकृतिक सुंदरता

संबंधित समाचार