अनंत नगर आवासीय योजना में 41 बीघे में बनाई जाएगी झील, मिलेगी प्राकृतिक सुंदरता
लखनऊ, अमृत विचार: अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में प्रकृति का एक अद्भुत नजारा जल्द ही नजर आएगा। एलडीए यहां के सेक्टर-8 आमोद खंड में अतिशीघ्र प्रकृति सा हुबहू नजारा पेश करेगा। इसके लिए 41 बीघा में झील जैसे सरोवर को विकसित किया जाएगा। यह झील अनंत नगर की सुंदरता को चार चांद लगा देगी और लोगों को आकर्षित करेगी। इससे न केवल पर्यावरण सुंदर होगा बल्कि जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
एलडीए अनंत नगर आवासीय योजना 785 एकड़ में चंडीगढ़/ पंचकुला की तरह ग्रिड पैटर्न पर विकसित कर रहा है। इसकी लागत 6500 करोड़ रुपये है। यहां कुल आठ सेक्टर में रो-हाउस, अपार्टमेंट, फ्लैट, एजुकेशनल सिटी, पार्क आदि शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर-8 के 41 बीघा में झील भी विकसित की जाएगी। इसे एलडीए ने लेआउट में शामिल किया है। झील से यहां रहने व बाहर से आने वाले लोगों को प्रकृति जैसा वातावरण महसूस होगा। झील में वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। शाम ढलते ही यहां का नजारा बिल्कुल अलग होगा। रंग-बिरंगी लाइटें शोभा बढ़ाएंगी। बैठने के लिए सीट व चलने के लिए पाथवे बनेंगे। झील के आसपास वेटलैंड की तरह पेड़-पौधे लगेंगे। इससे झील की खूबसूरती और बढ़ेगी। इससे बाहरी पक्षियों का प्रवास होगा और उनकी चहचहाहट सुनाई देगी। एलडीए ने ड्रोन व स्थलीय सर्वेक्षण करके लेआउट तैयार कर लिया है।
14 दिन में 923 ने भूखंड का कराया पंजीयन
4 अप्रैल को अनंत नगर योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इस मौके पर सेक्टर 6 आदर्श खंड में कुल 334 भूखंडों का ऑनलाइन पंजीयन 5 मई तक खोला गया है। यहां आशियाना बनाने के लिए लोगों का काफी रुझान है। 17 अप्रैल तक 923 लोगों ने भूखंडों की कीमत का पांच फीसद जमा करके पंजीयन कराया है। जबकि 12,420 आवेदन प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा 10,036 लोगों ने 1100 रुपये शुल्क जमा करके भूखंड पंजीयन की बुकलेट ऑनलाइन खरीदी हैं।
योजना में ये भी शामिल
- 74.25 एकड़ में एजुकेशनल सिटी
- 42 एकड़ भूमि पर सेंट्रल पार्क
- प्रत्येक सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
- सेक्टोरल शॉपिंग सेंटर एवं वेन्डरों के लिए अलग से जगह
- बड़े चौराहों पर रोटरी
- अन्य सेक्टरों में 18 बड़े पार्क
- मोहान रोड योजना में आउटर रिंग रोड
- 102 एकड़ में विशेष शैक्षिक क्षेत्र
यह भी पढ़ेः लखनऊः आम आदमियों को ''चुभने'' लगी सोने-चांदी की चमक, सर्राफा में कम हुए ग्राहक
