कानपुर में कर्मचारी की हुई थी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; फैक्ट्री संचालक समेत तीन पर हत्या की FIR दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां में 8 जुलाई 2024 का मामला  

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में बीते वर्ष आईस्क्रीम फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारी की मौत के मामले में मृतक के भाई ने फैक्ट्री संचालक समेत तीन लोगों पर न्यायालय के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि लेनदेन विवाद में मृतक के भाई की पीट पीटकर हत्या की गई थी। 

कानपुर देहात के कहिंजरी कपरहट बड़ा गांव निवासी नीरज कुमार के अनुसार उनका भाई धर्मेन्द्र कुमार उर्फ डब्बू सावित्री नगर स्थित एक आईस्क्रीम फैक्ट्री में काम कर वहीं रहता था। नीरज के अनुसार उनके भाई ने फैक्ट्री संचालक सनिगवां रोड निवासी आमिर अहमद पर वेतन के लेनदेन को लेकर विवाद करने की बात बताई थी। उसके बाद आठ जुलाई 2024 को उनके भाई का शव फैक्ट्री के अंदर पड़ा मिला था। 

नीरज ने आरोप लगाया था कि भाई के शरीर पर चोट के निशान थे। साथ ही नाक से खून निकल रहा था। उन्होंने संचालक आमिर समेत उसके दो साथियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाकर चकेरी पुलिस से शिकायत की थी। आरोप है, कि पुलिस के कार्रवाई न करने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि न्यायलय के आदेश पर फैक्ट्री संचालक और उसके दो अज्ञात साथियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में अधिवक्ता की हत्या: दबंगों ने बैसाखी से सिर पर किया हमला, पीड़ित परिजन आरोपी के घर पहुंचे...हंगामा

संबंधित समाचार