कानपुर: जर्मन शेफर्ड ने नोच-नोच कर वृद्ध मालकिन को उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के पॉश इलाके विकास नगर में एक भयावह और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। सालों से घर में पले जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने वृद्ध मालकिन को नोच-नोच कर मार डाला। परिजन अंदर कमरों में थे, लेकिन उन्हें लगा कि जर्मन शेफर्ड बाहरी कुत्तों को भौंक रहा होगा। कुछ समय बाद जब परिजन बाहर आए, तो वृद्धा लहूलुहान जमीन पर पड़ी हुई थीं। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंचे पार्षद ने नगर निगम की टीम को मौके पर बुला लिया। इसके बाद टीम जर्मन शेफर्ड को पकड़कर अपने साथ ले गई।

रावतपुर थानाक्षेत्र के विकास नगर में मकान नंबर 264 में रहने वाली 78 वर्षीय मोहनी देवी के घर में काफी समय से जर्मन शेफर्ड कुत्ता पला है। घर में मोहनी के साथ उनका पुत्र धीरज और बहू रहते हैं। रविवार को घर के सदस्य अपने कमरे में थे और मोहनी देवी घर के आंगन में मौजूद थीं। इसी दौरान जर्मन शेफर्ड हिंसक हो गया और वृद्धा पर हमला कर दिया। उनके पेट और शरीर के अन्य अंगों को नोच-नोच कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अंदर कमरों में मौजूद परिजनों को लगा कि दरवाजे पर किसी बाहरी कुत्ते के आने पर वह भौंक रहा होगा। थोड़ी देर बाद बेटा-बहू बाहर निकले तो मां को लहूलुहान अचेत पड़े देखा। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद राज किशोर यादव मौके पर पहुंचे और रावतपुर पुलिस और नगर निगम को सूचना दी। नगर निगम की टीम पहुंची और जर्मन शेफर्ड को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आर्डिनेंस कर्मी के पुत्र समेत तीन युवाओं ने दी जान; फंदे से शव लटके देख परिजनों के उड़े होश

संबंधित समाचार