हत्या की फर्जी सूचना देने वाला युवक भेजा गया जेल: कई बार पूछताछ के बाद भी नहीं मिले साक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 Lucknow, Amrit Vichar : गोमतीनगर पुलिस को युवती की हत्या की सूचना देकर परेशान करने वाले युवक को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम ने युवक से कई बार पूछताछ की और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद कोई साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक बाराबंकी के लखपेड़ा बाग निवासी मन विभूतिखंड पिकअप भवन के पास फ्लाईओवर के नीचे रहकर मजदूरी करता है। युवक ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार रात बाराबंकी की रहने वाली निधि उससे मिली थी। रात में वह साथ ही रहे। सुबह निधि बाराबंकी जाने के लिए निकली। अमन भी उसे ट्रेन पर बैठाने के लिए साथ आया। पैसे होने पर दोनों पैदल हनीमैन क्रासिंग के पास पहुंचे। इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी।

तभी उसने निधि का गला कस दिया। आरोपित ने खुद ही पुलिस को हत्या करने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर करीब तीन घंटे जांच की और तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे देखे लेकिन किसी भी घटना की पुष्टि नहीं हुई। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक एक कैमरे में दोनों जाते दिखे हैं लेकिन हत्या या किसी अन्य घटना के प्रमाण नहीं मिले हैं। आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया है। प्राथमिक जांच में सूचना फर्जी निकली है।

यह भी पढ़ें- डूबने से हुई थी 112के महिलाकर्मी की मौत : दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, भाई ने की जांच की मांग

संबंधित समाचार