चंडीगढ़ से बरामद हुआ हरदोई का युवक, 8 दिन से था लापता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हरदोई, अमृत विचार। कछौना क्षेत्र में एक ठेकेदार की सकुशल बरामदगी से परिजनों को राहत मिली है। जल जीवन मिशन के तहत कलौली गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार रोहित पाल अचानक लापता हो गए थे।

रोहित का मोबाइल फोन बंद होने के बाद परिजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रोहित के पिता सतीश पाल ने कोतवाली कछौना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।  

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मठपुरवा करीमनगर थाना पिहानी के रहने वाले रोहित को चंडीगढ़ से बरामद कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से परिवार में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: लखनऊ-पलिया हाईवे पर भीषण हादसा, डीसीएम में घुसी बाइक, बहनोई समेत रेलवे कर्मी मौत

संबंधित समाचार