Bareilly: बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने 34 हजार उड़ाए

Bareilly: बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने 34 हजार उड़ाए

बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से साइबर ठग ने बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी पूछ लिया और उसके खाते से 34 हजार रुपये निकाल लिए। जब युवक ने ठग के नंबर पर फोन किया तो बंद जाने लगा। युवक ने थाना किला में शिकायत की है।

किला निवासी मुजम्मिल इकबाल ने बताया कि शनिवार को उनके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कैनरा बैंक का अधिकारी बताया और उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद बैंक डिटेल और ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद उनके खाते से 34 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने बैंक और थाना किला में जाकर शिकायत की।