कासगंज: छात्रवृत्ति के नए नियम, अपंजीकृत संस्थाओं के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति
.jpg)
कासगंज, अमृत विचार। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति नियमावली, 2023 में यह प्रावधान है कि उन्हीं निजी एनएसपी श्रेणी संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान की जायेगी जो एनएसपी में पंजीकृत हों।
जिस संस्था में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया गया है, अगर वो संस्था पंजीकृत नहीं हैं, तो उछात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पायेगा।
दिव्यांगों को निःशुल्क मिलेंगे कृत्रिम अंग, करें आवेदन
कासगंज, अमृत विचार: जिले के दिव्यांगजनों को मुफ्त कृत्रिम अंग और सहाये उपकरण मिलेंगे।ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी. ब्लाइण्ड छड़ी, वॉकिंग स्टीक, श्रवण यन्त्र एवं बनावटी अंग कटे हाथ-पैरों के लिये बनावटी हाथ पैर लगवाना, कैलीपर्स, जूता आदि
उपकरणों के लिए आवेदन ऑनलाइन https:// divyangjanup.upsdc.gov.in पर करें। दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय व जाति प्रमाण पत्र, दो रंगीन फोटो सहित आवेदन पत्र की हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन रूम नम्बर 13 में जमा कर दें।
ये भी पढ़ें- कासगंज : कुंभ मेले में सेवा देने वाले रोडवेज के चालक परिचालकों को मिलेगा बोनस