गोंडाः कार सवार युवकों ने घर में घुसकर ग्राम प्रधान के बेटे को पीटा, ग्रामीणों ने 3 को दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गोंडा, अमृत विचार: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बालपुर जाट गांव में रविवार की रात कार सवार युवक अपने ही गांव के ग्राम प्रधान के घर में घुस गए और प्रधान के बेटे की पिटाई कर दी। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तो युवक असलहा लहराते हुए भागने लगे। इस पर ग्रामीणों ने तीन युवकों को ग्राम प्रधान के घर में एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस टीम ने भी भाग रहे एक युवक को दबोच लिया। पकड़े गए सभी युवकों को कोतवाली पुलिस थाने ले गयी है। ग्राम प्रधान ने आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। 

देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट गांव के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव के मुताबिक उनका पैतृक मकान केशव जोत गांव में हैं। वह परिवार समेत वहीं रहते हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि रविवार शाम उनके गांव का रहने वाला आदर्श कोहली, आदेश कोहली और ऋषिकेश कोहली चार अन्य लोगों के साथ कार से उनके घर आ धमके और असलहा लहराते हुए घर में घुस गए। आरोपियों ने अभ्रदता करते हुए तोड़फोड़ की और उनके बेटे शानू की बेरहमी से पिटाई की। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी असलहा लहराते हुए भागने लगे। इसी बीच उन्होने कमरे की कुंडी बंद कर दी जिससे तीन युवक कमरे में ही बंद रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोलकर तीनों युवकों को असलहे के साथ दबोच लिया। वहीं भाग रहे युवकों में से एक को डायल 112 पुलिस टीम ने रास्ते में पकड़ लिया जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। 

मामले में ग्राम प्रधान ने रंजिश के तहत घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक ग्राम प्रधान राजकुमार यादव के तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफमुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तीन लोगों को पकड़कर कोतवाली लाया गया है। इनके पास से अवैध तमंचा व कार बरामद हुई है। 

सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट कर रहा अश्लील कंटेंट

प्रधान राजकुमार यादव का कहना है कि आरोपी आदेश ने उनकी बेटी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना रखी थी और वह इस आईडी से अश्लील कंटेंट पोस्ट कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर उन्होने क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत की थी। इस शिकायत से नाराज होकर एक दिन पहले आरोपी ने उनके बेटे को रास्ते में रोककर 24 घंटे के भीतर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ेः गोंडाः आमने-सामने भिड़ी बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल 

संबंधित समाचार