मालदीव में रिकॉर्ड बारिश के कारण आई भीषण बाढ़, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सरकारी कार्यालय बंद करने का दिया आदेश
कोलंबो। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने देश के इतिहास में सबसे अधिक दैनिक वर्षा के कारण आई भीषण बाढ़ के चलते रविवार को सरकारी कार्यालयों और संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया। मालदीव के सरकारी मीडिया ‘पीएसएम न्यूज’ ने यह जानकारी दी। मालदीव मौसम विज्ञान सेवा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रविवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 296 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
पीएसएम न्यूज ने बताया कि राष्ट्रपति ने यह फैसला लगातार हो रही बारिश के बाद लिया है, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। चैनल ने बताया कि शनिवार को भारी बारिश के कारण माले शहर में व्यापक बाढ़ आ गई, जिसमें माले, हुलहुमाले और वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शहर हुलहुले समेत कई बाहरी द्वीप शामिल हैं। मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) और अन्य एजेंसियों को राजधानी में घरों और संपत्तियों पर बाढ़ के पानी के प्रभाव को कम करने के लिए तैनात किया गया है।
पीएसएम न्यूज ने बताया कि बाढ़ के पानी को निकालने के लिए एमएनडीएफ द्वारा छह स्थानों पर कुल 17 पंप तैनात किए गए थे, जिसमें अनुमानित 17,000 टन पानी पहले ही निकाला जा चुका है। पीएसएम न्यूज ने कहा कि एमएनडीएफ ने 131 संपत्तियों को भी सहायता प्रदान की है और बाढ़ को नियंत्रित करने तथा कम करने में मदद के लिए 976 सैंडबैग की आपूर्ति की है।
ये भी पढे़ं : हसीना शासन के 'अत्याचारों' के रिकॉर्ड को संरक्षित करना महत्वपूर्ण : मुहम्मद यूनुस
