Gonda News: परिषदीय स्कूलों के 247 बच्चों ने पास की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा, अब प्रति वर्ष मिलेगा 12000 रुपये

चयनित बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक मिलेगी 12 हजार की छात्रवृत्ति

Gonda News: परिषदीय स्कूलों के 247 बच्चों ने पास की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा, अब प्रति वर्ष मिलेगा 12000 रुपये

गोंडा, अमृत विचार। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 247 बच्चों ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा में चयनित होने वाले बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा के लिए हर साल 12000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा बीते 10 नवंबर 2024 को हुई थी। 

इस परीक्षा में कक्षा 8 में पढ़ने वाले बच्चे शामिल हुए थे। शनिवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में परिषदीय स्कूलों के 247 होनहारों ने अपनी मेधा का परचम लहराते हुए सफलता हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप पाठक ने बताया कि मुजेहना ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगना बाजार के 10 बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं। 

इनमें मुस्कान यादव, हिमांशु कुमार, मोहम्मद याकूब, सरफराज, रूमा, प्रीति चौरसिया, सुमन, मनीषा वर्मा, अर्जुन गोस्वामी व गायत्री का नाम शामिल है। इस उपलब्धि पर मुजेहना के खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक यशपाल वर्मा, सहायक अध्यापक मनीष चौहान, अनुदेशक शिवकरन वर्मा, राजेश सिंह व योगेश जायसवाल के कार्यों की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की है। 

रुपईडीह ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरसहा के सात छात्र बच्चे इस परीक्षा में चयनित हुए हैं। प्रधानाध्यापक विवेक पाठक ने बताया कि सरस्वती, सोनाली, हरिकृष्णा, अमन, अभिषेक, रूबी, आरती ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। बच्चों के चयन पर सहायक अध्यापक भास्कर दूबे, आनंद कुमार यादव, प्रधान मालती देवी,एसएमसी अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शुक्ल, द्वारिका प्रसाद, आनंद स्वरूप, रामदीन, अरविंद कुमार, दुर्गा प्रसाद, रमेश, राजदत्त ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में पंडरीकृपाल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा के पांच बच्चों ने परीक्षा पास कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। चयनित होने वाले बच्चों में आनंद, विनय कुमार वर्मा कीर्तिवर्धन, नीलम वर्मा व रीता देवी हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हे तथा स्कूल के शिक्षकों को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बुआ के घर से लाकर बड़े भाई ने की थी बहन की हत्या, छोटे भाई ने लगाया यह आरोप, जानें पूरा मामला