फर्रुखाबाद में गंगा के पांचाल घाट पुल मरम्मत; 2 से 31 मार्च तक यातायात डायवर्जन लागू, यहां से जा सकेंगे वाहन 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग-730सी (बेवर से अल्लाहगंज खंड) पर स्थित गंगा नदी के पुल की मरम्मत के लिए दो मार्च से यातायात डायवर्जन लागू हो जायेगा। शनिवार को एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ(प्रवर्तन) सुभाष राजपूत व एआरटीओ(प्रशासन) वी.एन.चौधरी ने बस और ट्रक ऑपरेटर्स की बैठक बुलाई। इस दौरान अधिकारियों ने यातायात डायवर्जन के बारे में बताया। अधिकारियों ने बताया कि यह डायवर्जन 2 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लागू रहेगा। इसमें छोटे वाहन दो पहिया, कार, स्कूल बस, टैक्सी, एंबुलेंस को छूट प्रदान की गई। कृषक द्वारा केवल कृषि संबंधी फसल व उर्वरक आदि को सुबह 4 बजे से 8 बजे तक ले जाने की अनुमति दी गई है। 

इस प्रकार किया गया रूट डायवर्जन

1- छिबरामऊ से आने वाले और बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को थाना जहानगंज के अन्तर्गत बहोरिकपुर तिराहे से मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुए वाहन जाएंगे। 

2- इटावा व मैनपुरी से आने वाले और बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को थाना मोहम्मदाबाद के अन्तर्गत रोहिला चौराहे से नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुए वाहन जाएंगे।

3- जनपद शाहजहांपुर में स्थित जरियनपुर चौराहे पर बदायूं, मुरादाबाद की ओर से आने वाले और फर्रुखाबाद आने वाले वाहनों को शमसाबाद, फैजबाग होते हुए वाहन जाएंगे।
 
4- हरदोई, बरेली व शाहजहांपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को राजेपुर थानान्तर्गत डबरी मोड़ से राजेपुर, अमृतपुर, जरियनपुर, शमसाबाद होते हुए वाहन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Trade War: इन वजहों से गिरा शेयर बाजार... कानपुर में विशेषज्ञों ने निवेशकों को दी यह सलाह

संबंधित समाचार