Bareilly: आंगनबाड़ी भर्ती के लिए सिफारिशों की भरमार, सांसदों-विधायकों के भी आने लगे फोन

बरेली, अमृत विचार। आंगनबाड़ी भर्ती के लिए अफसरों के पास सिफारिशों का ढेर लग गया है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजर रहा है, जब विधायकों और सांसदों की ओर से भर्ती के लिए दो-चार आवेदकों की सिफारिश न पहुंच रही हो। कुछ मामलों में पत्र लिखे जा रहे हैं तो कुछ मामलों में सीधे फोन कर आवेदक की भर्ती पर गंभीरता से विचार करने को कहा जा रहा है।
जिले में 311 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए जिले भर से 10 हजार 280 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। फिलहाल आवेदनों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जिले के 13 ब्लॉकाें में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बाकी दो ब्लॉकाें में भी जल्द सत्यापन कर लेने की बात कही जा रही है। भाैतिक सत्यापन के लिए आवेदकों को विकास भवन में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यालय में बुलाया जा रहा है, लिहाजा इसी कार्यालय में सांसद-विधायकों की सिफारिशों का भी ढेर लगा हुआ है।
बताया जा रहा है कि सांसद और विधायकों की ओर से रोज फोन कर सिफारिशें की जा रही हैं। कुछ विधायकों ने दर्जन-दर्जन भर आवेदकों की सिफारिश कर दी है। अफसर इसके लेकर काफी असमंजस में हैं क्योंकि अगर सिफारिशों पर नियुक्तियां हुईं तो ऐसे तमाम आवेदक पात्र होते हुए भी नौकरी से वंचित रह जाएंगे जिनके पास कोई सिफारिश नहीं हैं। कोई अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने काे भी तैयार नहीं है।
सूचीबद्ध की जा रही हैं सिफारिशें
बताया जा रहा है कि जिन आवेदकों के लिए सांसद-विधायकों की ओर से सिफारिशें की जा रही हैं, उन मामलों को विभाग में सूचीबद्ध भी किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि हो सकता है कि सिफारिश करने वाले सांसद या विधायक की ओर से पूछा जाए कि उन्होंने जिस मामले में फोन किया था, उसमें क्या मदद की गई। अधिकारी भी इस मामले में फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bareilly: कैसे होगा जल जीवन मिशन सफल? घरों की टोंटियां अब भी सूखी, लोगों की मायूसी और बढ़ी