कानपुर में साहिल हत्याकांड में आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी: दिनदहाड़े युवक की रॉड से पीटकर की थी हत्या...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में मुकदमे की पैरवी करने से रोकने के लिए दिनदहाड़े युवक की राॅड से पीटकर हत्या करने के दो सगे भाई और उनके दो दोस्तों के खिलाफ पुलिस अब चार्जशीट खोलने की तैयारी कर रही है। 

महादेव नगर निवासी साहिल की जेल में बंद विकास उर्फ मैडी के भाई विक्रम, विनय और विवेक, दोस्त विशाल व अक्षय ने 20 सितंबर को दिन दहाड़े दबौली केस्को सबस्टेशन के पास राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। साहिल की बहन मुस्कान मैडी के पर दर्ज मुकदमे की गवाह थी। उसे गवाही देने से रोकने के लिए आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। 

गोविंद नगर थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों व विक्रम की भाभी को जेल भेजा था। दिसंबर 2024 में आरोपियों के खिलाफ 23 गवाह, पांच कैमरे और वीडियो के आधार पुलिस ने 150 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। 

आरोपी विक्रम का भाई मैडी हत्या के प्रयास में पहले से ही जेल में बंद था उस पर और विक्रम की हिस्ट्रीशीट पहले से खुली है। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विनय, विवेक, उनके दोस्त अक्षय और विशाल के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें- TSH ब्लास्टर्स आर्यनगर की जर्सी, कैप और शुभंकर का भव्य अनावरण...कानपुर में क्रिकेट सितारों और खेल प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह

संबंधित समाचार