संभल: हरिहर मंदिर में जल अभिषेक के लिए जा रहे शिव सैनिकों को पुलिस ने रोका, तनातनी का माहौल

मुरादाबाद, अमृत विचार: महाशिवरात्रि के मौके पर संभल के हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे शिव सैनिकों को पुलिस ने कोठीवाल नगर में ही रोक दिया। शिव सैनिकों को जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के आवास पर नजरबंद कर दिया गया।
कैसे रोका गया काफिला?
बुधवार को कोठीवाल नगर में शिव सैनिकों की भीड़ इकट्ठा हुई। वे हर हर महादेव के जयकारों के साथ हरिहर मंदिर के लिए रवाना होने वाले थे, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोक दिया। शिव सैनिकों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल बन गया।
20 सालों से जारी प्रयास
शिव सैनिकों का कहना है कि वे पिछले 20 वर्षों से हरिहर मंदिर में गंगाजल चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर बार पुलिस उन्हें रोक देती है। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई और कहा कि यह धार्मिक भावनाओं का अपमान है।
कौन-कौन रहा मौजूद?
इस दौरान महानगर प्रभारी कमल सिंह राव, विपिन भटनागर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुदित उपाध्यक्ष और युवा शिव सैनिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए उमड़े शिव भक्त