बरेली: स्कूटी सवार छात्रा की मांझे से कटी गर्दन, बेटी को बचा रही मां की भी कटी उंगलियां
बरेली, अमृत विचार। शहामतगंज पुल पर मां के साथ स्कूटी से जा रही छात्रा की गर्दन मांझे से कट गई। मांझा हटाने से मां के हाथ की उंगलियां कट गईं। मां ने छात्रा को स्टेडियम रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत सही होने पर छात्रा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
नार्थ सिटी एक्सटेंशन निवासी दवा विक्रेता पवन सक्सेना ने बताया कि उनकी बेटी साक्षी सक्सेना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे साक्षी अपनी मां संध्या सक्सेना के साथ पुराना शहर से स्कूटी से घर की ओर आ रही थी।
शहामतगंज पुल पर स्कूटी के सामने अचानक मांझा आ गया और साक्षी की गर्दन में फंस गया। उनकी मां ने हाथ से मांझा हटाने का प्रयास किया तो उनकी भी उंगली कट गई। साक्षी की गर्दन में छह टांके आए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: राजीव राना ने 14 लोगों पर कराई फर्जी बैनामे की रिपोर्ट, प्लॉट पर फिर विवाद
