Bareilly: दानिया खान ने प्रेमी हर्षित यादव से की शादी, वीडियो शेयर कर लगाई सीएम और डीएम से गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, बरेली। लापता दानिया खान ने अपने प्रेमी हर्षित यादव के साथ शादी कर ली है। उसने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो और वीडियो शेयर कर इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही, दानिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसएसपी बरेली को टैग कर सुरक्षा की मांग की है। उसने अपने परिवार और पुलिस से खतरा बताया है।

अपहरण के मुकदमे को बताया गलत
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई दानिया खान का कहना है कि उसके घरवालों ने हर्षित के खिलाफ जबरन अपहरण का मामला दर्ज करवाया है, जो पूरी तरह गलत है। उसने स्पष्ट किया कि वह बालिग है और अपनी इच्छा से हर्षित के साथ शादी की है। साथ ही, उसने अपने पिता से मुकदमा वापस लेने की अपील की और इस बात पर नाराजगी जताई कि पिता सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उसे पागल बता रहे हैं।

सीएम और एसएसपी से सुरक्षा की अपील
दानिया ने वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि प्रेमनगर थाना इंचार्ज को निर्देश दें कि हर्षित के परिवार पर दबाव न बनाया जाए। उसने कहा कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं चाहती। एसएसपी से भी गुहार लगाई कि पुलिस केस वापस लिया जाए।

पिता पर लगाया ट्रोल और मानसिक स्थिति खराब बताने का आरोप
दानिया ने अपने पिता पर ट्रोल कराने और मानसिक स्थिति पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया। उसने कहा, “पापा, मेरी मानसिक स्थिति के वीडियो न डालें। मैं तीन साल पहले बीमार थी, लेकिन अब पूरी तरह स्वस्थ हूं और अपनी मर्जी से हर्षित के साथ हूं। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं, कृपया इस तरह के वीडियो डालकर मुझे परेशान न करें।” उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह हर्षित यादव को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी।

पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
प्रेमनगर निवासी दानिया खान (20) पांच फरवरी की रात आठ बजे घर से चली गई थी। परिवार वालों ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद, छह फरवरी को पिता ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसमें सुभाष नगर के हर्षित यादव और अन्य को नामजद किया गया था। अब दानिया के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 5 महीनें खड़ी रही थाने में कार, पुलिस जिसे समझ रही असली वो तो मालिक के घर थी, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

संबंधित समाचार