Bareilly: सड़क निर्माण के लिए जारी हुए 39.48 लाख, रोडवेज बसें चलने की जगी उम्मीद

फरीदपुर के मेवा सर्फापुर रोड से भगवंतापुर-खुदागंज होते हुए दिल्ली जाती थीं रोडवेज बसें

Bareilly: सड़क निर्माण के लिए जारी हुए 39.48 लाख, रोडवेज बसें चलने की जगी उम्मीद

बरेली, अमृत विचार: फरीदपुर की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने 468 लाख 66 हजार रुपये की धनराशि जारी की है। इनमें 2.6 किलोमीटर लंबे भगवंतापुर से मेवा सर्फापुर मार्ग के निर्माण के लिए भी 39.48 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा 580 मीटर लंबे फरीदपुर-भुता बाईपास मार्ग के लिए भी 7.22 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फरीदपुर में भगवंतापुर से मेवा सर्फापुर रोड से होते हुए खुदागंज से दिल्ली की रोडवेज बस गुजरती थी। कुछ साल पहले मेवा सर्फापुर रोड बरसात में कट गई और जर्जर सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। बसें भी चलनी बंद हो गईं थीं। अब धनराशि मिलने से सड़कें बनेंगी और बसें फिर से चलने की उम्मीद है।

इन मार्गाें के लिए जारी हुई राशि
शासन ने 1.75 किलोमीटर लंबे भगवंतापुर मार्ग से जवाहरगंज मार्ग तक के लिए 21.26 लाख रुपये, 4.415 किमी लंबे मेहत्तर तिजा सिंह मार्ग से शाहपुर बनियान के लिए 53.63 लाख रुपये, 3.4 किमी लंबे शाहपुर बनियान से सलेमपुर मार्ग के लिए 41.3 लाख रुपये, 2.85 किमी लंबे बरेली बीसलपुर मार्ग से सुन्नौरा मुरारपुर तक के लिए 43.28 लाख रुपये, 3.06 किमी लंबे बरेली बीसलपुर मार्ग से ब्रह्मपुर हुसैन और कौआखेड़ा मार्ग के लिए 42.52 लाख रुपये, दो किमी लंबे महोलिया करोड़ से महमूदापुर मार्ग के लिए 24.3 लाख रुपये, 

4.98 किमी लंबे मल्हपुर से मेहतरपुर मार्ग के लिए 62.72 लाख रुपये, 3.35 किमी लंबे बुखारा मानपुर चकटिया रूरिया मार्ग के लिए 40.92 लाख रुपये, 1.1 किमी लंबे फरीदपुर खलपुर से डनडौली मार्ग के लिए 13.71 लाख रुपये, कुआटांडा में 900 मीटर लंबे फरीदपुर बीसलपुर मार्ग से मरोड़ा मार्ग के लिए 14.01 लाख, 2.53 किमी लंबे मिर्जापुर भुता से महेशपुर मार्ग के लिए 39.4 लाख रुपये, दो किमी लंबे फरीदपुर भुता से खजुरिया संपत मार्ग के लिए 24.91 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।

फरीदपुर क्षेत्र की कई सड़कों के लिए बजट जारी हुआ है। कुछ सड़कों पर निर्माण चल रहा था। जल्द ही अन्य सड़कों का भी निर्माण शुरू करा दिया जाएगा- राजीव अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड।

ये भी पढ़ें- Bareilly: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से युवा निराश, बैंकों ने लोन देने से खींचे हाथ 

ताजा समाचार

'पोस्टरबाजी व बयानबाजी की आड़ में घिनौनी राजनीति बर्दाश्त नहीं', पहलगाम हमले पर साथ आये सभी पार्टिया- मायावती
शाहजहांपुर: पेट्रोल पंप पर युवक को थप्पड़ मारते ही भड़का विवाद, निकल आए लाठी-डंडे
सपा ने किया बाबा साहब का अपमान... दलित वोट हासिल करने के भ्रम में न रहें समाजवादी- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
लखीमपुर खीरी: घर में छिपा रखा था सागौन का खजाना, वन विभाग की टीम ने मारा छापा
PGI के एडवांस डायबिटीज सेंटर में ओपीडी शुरू, 40 बेडों पर होगी भर्ती
Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन शातिर गिरफ्तार, ई-रिक्शा से लूट कर वारदात को देते थे अंजाम...