संभल: दो बाइकों की भिड़ंत में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत, तीन घायल
मनोटा/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में असमोली मढ़न मार्ग पर आमने सामने से दो बाइकों की भिड़ंत में परीक्षा देकर घर लौट रहे कक्षा दस के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो छात्र व दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रों का निजी अस्पताल में उपचार कराया। जबकि गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया।
थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा निवासी तेजपाल का 16 वर्षीय बेटा कपिल सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव हरथला में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यूपी बोर्ड की पहली पारी में कक्षा दस की परीक्षा देकर बाइक से वापस लौट रहा था। कपिल के साथ बाइक पर गांव के ही रॉबिंस उर्फ यशराज व लकी भी सवार थे। कपिल बाइक लेकर जैसे ही असमोली मढ़न मार्ग पर गांव टांडा कोठी के नजदीक बेला बोर्ड के पास पहुंचा। जबकि थाना क्षेत्र के गांव मवई ढ़ोल निवासी गुलाम कादिर बाइक पर सवार होकर सामने से आ रहा था। यहां पहुंचते ही गुलाम कादिर व कपिल की बाइक आपस में भिड़ गई। इस हादसे में कपिल, रॉबिंस, लकी व गुलाम कादिर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर होने पर कपिल को लेकर पाकबड़ा में स्थित मेडिकल कालेज लेकर चले गए। यहां देखते ही डॉक्टर ने कपिल को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि अभी परिजन कपिल के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे हैं। परिजनों को समझा-बुझाकर कपिल का शव पोस्टमार्टम को भेजा जाएगा।
बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
संभल, अमृत विचारः असमोली थाना क्षेत्र में असमोली मढ़न मार्ग पर गांव टांडा कोठी के पास बाइकों की भिड़ंत में कपिल की मौत हो गई थी और घायल हुए कपिल के साथी रॉबिंस व लकी को उपचार के लिए पास के ही निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार थाना क्षेत्र के गांव मवई ढोल निवासी गुलाम कादिर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर गुलाम कादिर को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर गुलाम कादिर को हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजनों ने बताया कि कपिल पांच बहन भाइयों में चौथे नंबर का था। कपिल के पिता तेजपाल इंदौर में रुई मशीन पर मजदूरी करते हैं। बेटे की मौत की सूचना मिलने पर रोते बिलखते तेजपाल घर आने के लिए इंदौर से वाहन में सवार हो गए।
