कानपुर में मोटर फुंकने से विष्णुपुरी के 6 मोहल्लों में जलसंकट...20 दिन से बनी समस्या, लीकेज होने से टूट रही सड़कें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। विष्णुपुरी समेत करीब 6 मोहल्लों में बीते 20 दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र पांडेय पप्पू ने बताया कि जल निगम द्वारा नई टंकी का निर्माण विष्णुपुरी में किया था। बीते 20 दिनों से सभी मोटर खराब होने के कारण क्षेत्रीय जनता को एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान है। 

मोटर खराब होने से विष्णुपुरी, नवाबगंज, पुराना कानपुर, ज्योरा समेत अन्य मोहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहीं इसी लाइन में 8 जगह लीकेज होने से भी सड़कें टूट रही हैं और साफ पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। जलनिगम को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पार्षद ने धरना व प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में मासूम की मौत पर भड़के परिजन, हॉस्पिटल में जमकर हंगामा: एसीएमओ ने जांच का दिया आश्वासन...पोस्टमार्टम से इंकार

संबंधित समाचार