UP Board Exam: हिन्दी में MCQ ने छात्रों के छुड़ाए पसीने, जय माता दी करके लगाया टिक
लखनऊः यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंडटमीडियट की परीक्षाएं आज, 24 फरवरी से शुरु हो गई है। लेकिन प्रयागराज में आज होने वाली परीक्षा कुंभ के चलते स्थगित कर दी गई। यह परीक्षा प्रयागराज में 9 मार्च को कराई जाएगी। यह फैसला जिला प्रशासन की तरफ से लिया गया है। प्रदेशभर में 8,140 केंद्रों पर 54 लाख से ज्यादा बच्चे इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहला एग्जाम हिंदी का हुआ। एग्जाम देकर लौट रहे 10वीं के छात्रों के कई तरह से रिक्शन देखने को मिले। किसी ने कहा कि एग्जाम बहुत कठीन था, तो किसी ने कहा कि इससे सरल पेपर तो देखा ही नहीं। जब छात्रों से पूछा गया कि एग्जाम में सबसे कठीन क्या लगा इस पर उन्होंने कहा कि MCQ सॉलव करने में पसीने छूट गए।
निबंध लिखने के लिए नहीं मिला समय
कुछ छात्रों ने कहा कि पेपर ज्यादा लंबा था की निबंध लिखने के समय काफी कम मिला। ऐसा लग रहा थी की कहीं पेपर रह न जाए। 10 वीं के छात्र ने बताया कि जय माता दी करके कुछ जगाहों पर टिक लगा दिया और आगे बढ़ गए जिससे कहीं आगे का पेपर न रह जाए।
परीक्षा के बीच लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके साथ अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए।
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। इस कंट्रोल रूम में लगे वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों से हर परीक्षा केंद्र पर नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने मॉनिटरिंग कर रहे कर्मचारियों से बातचीत भी किया और उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
