Chhaava Box Office : विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, कमाई 326 करोड़ के पार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा ने दस दिनों भारतीय बाजार में 326 करोड़ रूपये से अधिक की शानदार कमाई कर ली है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म छावा में विक्की कौशल , रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं।

https://www.instagram.com/p/DGam4pFo9M8/?img_index=1

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी काफी प्रशंसा मिल रही है।फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म छावा ने अपने पहले सप्ताह सप्ताह में भारतीय बाजार में 219.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

फिल्म छावा अपने दूसरे हफ़्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है।फिल्म छावा ने आठवें दिन 23.5 करोड़, नौंवे दिन 44 करोड़ और दसवें दिन 40 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म छावा ने भारतीय बाजार में तहलका मचाते हुये 326.75 करोड़ रूपये की धमाकेदार कमाई कर ली है। 

ये भी पढे़ं : मैंने पिछले 13 वर्षों में इंस्टेंट नूडल्स को नहीं छुआ...निकिता दत्ता ने बताया फिटनेस का राज

संबंधित समाचार