शाहजहांपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

खुटार, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी-शाहजहांपुर रोड पर शनिवार शाम थाना पसगवां के महामदपुर गांव के बैंक के पास बाइक सवार खुटार के गांव बुझिया निवासी सियाराम (24), उसकी पत्नी किरन देवी (22), बहन कलावती (19) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायलों में भाई-बहन ने बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सियाराम की पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
   
गांव बुझिया निवासी रामा ने बताया कि उसकी छोटी बहन कलावती करीब एक माह से बड़ी बहन जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के गांव छतिया निवासी ननुक्का के घर मेहमानी में गई हुई थी। शनिवार शाम को भाई सियाराम अपनी पत्नी किरन देवी को साथ मे लेकर बाइक से बहन कलावती को लेने गांव छतिया गए हुए थे और वहां से भाई सियाराम अपनी पत्नी, बहन कलावती को साथ में लेकर दूसरी बहन शाहजहांपुर के थाना सिंधौली के गांव कुरसंडा निवासी लीलावती की ननद सीमा की शादी में जोड़ा लेकर शामिल होने जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे लखीमपुर खीरी जिले के थाना पसगवां के गांव महामदपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए। आसपड़ोस में मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 सेवा एंबुलेंस से घायलों को जिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। खुटार के गांव बुझिया निवासी रामा ने बताया कि  हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टर ने हालत नाजुक देख सियाराम और बहन कलावती को बरेली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। बरेली दूर जाने के चक्कर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने भाई-बहन को बरेली ले जाने की सलाह दी।

प्राइवेट एंबुलेंस से घायलों को बरेली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान भाई सियाराम, बहन कलावती की मौत हो गई। जबकि भाभी किरन देवी का इलाज शाहजहांपुर निजी अस्पताल में चल रहा है। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। शनिवार रात को ही पुलिस ने दोनो शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सियाराम की मां माना देवी, बहन रामादेवी, नन्नहुका, लीलावती का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लीलावती की ननद सीमा की शादी गमगीन माहौल में कर दी गई।

संबंधित समाचार