लखीमपुर खीरी: महाकुंभ से आ रहे उत्तराखंड के श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, छह घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बेहजम, अमृत विचार। महाकुंभ मेला प्रयागराज से वापस आ रहे नानकमत्ता (उत्तराखंड) के श्रद्धालुओं की कार शनिवार की देर रात अचानक अनियंत्रित होकर थाना हैदराबाद क्षेत्र में एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उत्तराखंड के कस्बा व थाना नानकमत्ता निवासी साजन सिंह (74) अपने परिवार के साथ कार से स्नान करने प्रयागराज कुंभ गए थे। शनिवार की रात वापस आते समय उनकी कार गोला सिकंद्राबाद मार्ग पर थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव निजामपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

हादसे में कार सवार साजन सिंह मोटी देवी (66), चंपा देवी (70) पत्नी मोहन सिंह,  वीरेंद्र सिंह (40),  काश देवी (97) पत्नी वीरेंद्र सिंह,  प्रीत (12) पुत्र वीरेंद्र सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस की पीआरबी 2883 के हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल तबरेज खान और चालक सुशील कुमार शुक्ला ने सभी घायलों को सीएचसी गोला में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना पुलिस ने घायलों के परिवार वालों को दी है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: डिनर में नहीं मिली मछली तो पत्नी को पीटा... बचाने आई साली को ही उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार