गुरुग्राम जाने वालों के लिए खुशखबरी: अब दिल्ली होकर सफर करने और साधन नहीं बदलना पड़ेगा, कानपुर के झकरकट्टी से मिलेगी बस  

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहरवासियों को गुरुग्राम जाने के लिए अब दिल्ली होकर सफर करने और साधन बदलने की मजबूरी से छुटकारा मिल गया है। झकरकटी बस अड्डा से गुरुग्राम (हरियाणा) के लिए सीधे बस सेवा शुरू हो गई है। 

शनिवार को हरियाणा के नूंह डिपो की बस दोपहर 12.30 बजे झकरकटी बस अड्डा पहुंची तो थोड़ी ही देर में यात्रियों से फुल हो गई। बस दोपहर 12.50 बजे कानपुर से गुरुग्राम रवाना हो गई। झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि कानपुर से गुरुग्राम के लिए साधारण बस सेवा शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- कानपुर, कामपुर बने, महाकुंभ में बीजेपी वाले फंस गये, डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है...

संबंधित समाचार