महाशिवरात्रि पर हर 10 मिनट पर मिलेंगी प्रयागराज के लिए बसें: कानपुर में यहां से बस में बैठे...करें महाकुंभ में अमृत स्नान
कानपुर, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर मंगलवार से बुधवार तक हर 10 मिनट पर शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डा से प्रयागराज के लिए बसें मिलेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कानपुर की 450 बसों समेत 2200 बसों को प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रयागराज भेजने की व्यवस्था की है।
झकरकटी बस अड्डे पर सोमवार से ही 20 से अधिक परिवहन अधिकारियों एवं कर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाएगी। वैसे महाकुंभ के चलते परिवहन के अधिकारी एवं कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त चल रही। परिवहन अधिकारियों को उम्मीद है कि महाशिवरात्रि पर कानपुर से ही लगभग दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ प्रयागराज जाएगी।
झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि बसों में श्रद्धालुओं को बिठाने, बच्चों, बूढ़ों को बसों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है जबकि महिलाओं को बसों तक ले जाने के लिए महिला कर्मियों को लगाया गया है।
