बरेली: संदिग्ध हालात में युवती की मौत, हत्या की आशंका
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। राजेंद्र नगर स्थित जॉकी के शोरूम में युवती की संदिग्ध हालात में तबीयत खराब हो गई। युवती को रामपुर गार्डन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार देर रात मौत हो गई। युवती की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हेलमेट पहने एक युवक युवती को लात मारते दिखाई दे रहा है। युवती के भाई ने थाना प्रेमनगर में हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत जहर खाने से हुई है। विसरा सुरक्षित किया गया है।
फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला माली वार्ड 3 निवासी शिवा गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन सुहानी उर्फ मानसी (20) प्रेमनगर के राजेंद्रनगर में जॉकी के शोरूम में नौकरी करती थी। वह घर से रोजाना काम के लिए आती-जाती थी। शुक्रवार को वह सुबह 10 बजे काम पर गई थी।
दोपहर 2 बजे उनके पास फोन आया है कि सुहानी की तबीयत खराब हो गई है और उसे रामपुर गार्डन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर वह परिवार सहित अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान रात 9 बजे सुहानी ने दम तोड़ दिया। शिवा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक उनकी बहन को ठोकर मारता दिख रहा है। आशंका है कि उसी व्यक्ति ने सुहानी की हत्या की है।
सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वीडियो 24 सेकेंड और दूसरा वीडियो 54 सेकेंड का है। पहले वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक पीली अपर और हेलमेट लगाए हुए कार्यालय के अंदर है। वहीं पर टेबल के पास युवती बैठी हुई है। वह कुछ कहने का प्रयास कर रही है। युवती कुछ पीने या उल्टी करने का इशारा करती है।
कुछ देर बाद वह और युवक कमरे में चले जाते हैं। वहीं दूसरे वीडियो में युवती टेबल के पास बैठी है। वह कुछ कहने का प्रयास करती है। इसके बाद वह जमीन पर गिर जाती है, तब युवक उसे पैर से ठोकर मारता है। बताया जाता है कि युवक कटरा चांद खां का रहने वाला है। वह भी प्रभा टॉकीज के आसपास एक कपड़े के शोरूम में काम करता है।
प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। मृतका के भाई ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी- आशुतोष रघुवंशी , थाना प्रभारी प्रेमनगर
ये भी पढ़ें- बरेली: ब्यूटी पार्लर से घर बारात घर जा रहे दूल्हे को अन्य समुदाय के लोगों ने घेरा, जमकर मारपीट और फायरिंग
