बरेली: ट्यूशन पढ़ने से किया मना तो छात्रा को पीटा, शिकायत करने पर पिता से भिड़ा प्रिंसिपल
बरेली, अमृत विचार। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने से इन्कार करने पर निजी स्कूल की शिक्षिका ने छात्रा के साथ मारपीट की। छात्रा के एक कान में तेज दर्द और सुनाई न देने पर पिता शिक्षिका की शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी ने हाथापाई कर बदसलूकी की। पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव खजुरिया सैदपुर के रहने वाले अकरम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इंडो पब्लिक स्कूल में उनकी नौ वर्षीय बेटी माहिरा कक्षा 5वीं की छात्रा है। प्रधानाचार्य जुल्फिकार और उनकी पत्नी साहनी और शिक्षिका सबनूर छात्र-छात्राओं पर ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाते हैं। ट्यूशन न पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में मारते हुए प्रताड़ित करते हैं।
आरोप है कि बुधवार को सबनूर ने उनकी बेटी माहिरा समेत अन्य छात्र-छात्राओं पर ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाया और मना करने पर माहिरा समेत कई अन्य छात्र-छात्राओं की पिटाई की। आरोप है कि तेज थप्पड़ की वजह से माहिरा के एक कान में काफी दर्द है। साथ ही उस कान से उसे सुनाई देना भी बंद हो गया है।
माहिरा ने परिजनों को पूरी बात बताई। उन्होंने शिक्षिका की शिकायत प्रधानाचार्य और उसकी पत्नी से की तो उनके साथ हाथापाई की। बेटी की टीसी मांगने पर धक्के देकर स्कूल से निकाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा का मेडिकल कराया है। पुलिस मेडिकल के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: महिला की कार में मिली लाश, खेत में कराहता मिला सिपाही पति
