Lucknow: जिसने दिया पनाह, उसी की पत्नी की सोशल मीडिया में उछाली इज्जत, अश्लील हरकत के बाद वायरल की फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बाजारखाला में नौकरी न मिलने पर अब्दुल्ला को परेशान देख पीड़ित परिवार ने नौकरी लगवायी। मौका देख आरोपी ने घर आकर दोस्त की पत्नी से अश्लील हरकत शुरू कर दी। यही नहीं चुपके से महिला के मोबाइल से फोटो हासिल कर ली।

आरोपी की करतूत पीड़िता ने पति को बतायी तो दोस्ती खत्म कर उसे नौकरी से हटवा दिया। इसके बाद आरोपी ने अश्लील फोटो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया। सफल न होने पर फोटो मोहल्ले में वॉयरल कर दी। पीड़िता ने बाजारखाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

पुराना हैदरगंज निवासी जरीना (काल्पनिक नाम) ने बताया कि पति और देवर की बाजारखाला काली टंकी के पास रहने वाले अब्दुल्ला शेख से दोस्ती है। दोस्ती के चलते अब्दुल्ला अक्सर घर आता था। कुछ समय पहले पति ने ही एक कंपनी में अब्दुल्ला की नौकरी लगवाई थी। इसका एहसान मानने के बजाए अक्सर आरोपी घर आकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

पीड़िता ने कई बार नजरअंदाज करते हुए अब्दुल्ला को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। परेशान होकर पीड़िता ने आपबीती पति को बता दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। पीड़ित पति ने घर से भगाने के साथ ही अब्दुल्ला को नौकरी से भी निकलवा दिया। इसके बाद आरोपी ने ओछी हरकत करनी शुरु कर दी।

पीड़िता ने बताया कि पूर्व में अब्दुल्ला ने घर आकर उसकी फोटो मोबाइल से ट्रांसफर ले ली। नौकरी जाने से नाराज आरोपी ने पीड़िता को फोटो एडिट कर अश्लील बनायी। उसके बाद फोटो दिखाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। मोहल्ले के कई लोगों को भी यह फोटो शेयर किए। इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष कुमार आर्य ने बताया कि जांच की जा रही है।

गलतफहमी में वैवाहिक जीवन में आई अड़चने

पत्नी की फोटो वायरल करने पर पति ने अब्दुल्ला का विरोध किया था। आरोपी पर फोटो हटाने का दबाव डाला गया, लेकिन वह नहीं माना। महिला और उसके पति को धमकी दी कि तुम्हारी जिंदगी खराब कर दूंगा। आरोपी की हरकत के चलते वैवाहिक जीवन में परेशानी आनी शुरु हो गयी। गलतफहमी के चलते पति ने उसे मायके में छोड़ दिया। इसके बाद भी आरोपी अब्दुल्ला पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा।

यह भी पढ़ें:-Lucknow: हत्यारोपी प्रॉपर्टी डीलर के निर्माण पर चला बुलडोजर, एलडीए ने सरकारी जमीन पर गिराया निर्माण

 

संबंधित समाचार