लखीमपुर खीरी: एसएसबी डीजी बोले-खुफिया सूचनाओं को ज्यादा प्रभावी बनाने की जरूरत
पलिया कलां, अमृत विचार। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को एसएसबी और सीमा की निगरानी में लगी अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सीमा पर होने वाली हर गतिविधियों की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीजी ने कहा कि खुफिया सूचनाओं को और अधिक प्रभावी बनाए जाने की जरूरत है।
एसएसबी महानिदेशक अमित मोहन प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर पलिया आए हैं। उन्होंने पहले दिन शुक्रवार को जहां नेपाल सीमा पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। शनिवार को डीजी वाहिनी मुख्यालय पलिया पहुंचे। सशस्त्र जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। उन्होंने अफसरों के साथ वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाएं और साफ-सफाई आदि देखी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक एवं परिचालन व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जवानों की कार्यक्षमता, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना भी की। इसके बाद उन्होंने वाहिनी सभागार में सहायक अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था, गस्त संचालन, आपसी समन्वय, तालमेल और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वाहिनी परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपित कर पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। जवानों को प्रेरित कर कहा कि सशस्त्र सीमा बल राष्ट्र की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर जवान को अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी, साहस व समर्पण के साथ करना है। इस दौरान महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय लखनऊ, महानिदेशक सीमांत मुख्यालय रानीखेत, उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक लखीमपुर खीरी व कमांडेंट 39 वीं वाहिनी रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर युवक ने किया सुसाइड
