मुरादाबाद: बिजली उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर और निजीकरण के खिलाफ हुंकार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश बिजली उपभोक्ता संगठन व आल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगाने, बिजली को व्यापार की वस्तु बनाने और बिजली के निजीकरण का विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। सभी ने बिजली के निजीकरण व उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की हुंकार भरी।
 
पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली बोर्ड की स्थापना बिजली की आपूर्ति घाटे और मुनाफे के आधार पर नहीं बल्कि सामाजिक जरूरत को देखते हुए की गई थी। लेकिन आज बिजली को व्यापार बना दिया गया है। सरकार बिजली को निजी कंपनियों के हाथ में देकर गरीब उपभोक्ताओं का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस समय बिजली उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगवा रही है। यह मीटर प्रीपेड हैं। सरकार की मंशा पहले पैसा दो और बाद में बिजली उपभोग करो की है। इसमें बिजली की दरों में भिन्नता है। इससे उपभोक्ताओं के ऊपर अत्यधिक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। यह निजीकरण की प्रक्रिया का ही हिस्सा है। इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर संगठन की ओर से जनप्रतिनिधियों को भी पत्र दिया गया लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया जिससे प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। विरोध प्रदर्शन में साहिल शम्सी, फिरोज खान, शाहिद अली, मोहसिन खान, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने किया एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट का विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

संबंधित समाचार